सनातन गऊशाला में मित्रों दो गाय और दो बछड़े पाले जा रहे हैं. .जिसमें एक गाय नंदनी जोकि विकलांग है और बारह साल से उसको पाल रहा हूं. .नंदनी के इलाज में भी तीन लाख रुपये इलाज में लगाये पूरे ढाई साल इलाज चला। नंदनी का एक पिछला बायां पैर इन्फेक्सन फैलने की बजह से डाक्टर को काटना पड़ा। मित्रों मेरे पास अब भूसा नहीं रहा है गायों को खिलाने को। इसलिये सनातन प्रेमी गऊ दान करने से पहले भूसा दान करें।
9457961646@ybl पर फोन पे करो।