#astronomy
नासा द्वारा मिल्की-वे के पड़ोस की सबसे सक्रिय आकाशगंगा NGC 1569 का सोनिफिकेशन कर इसका एक वीडियो जारी किया गया।
सोनिफिकेशन अंतरिक्ष में मौजूद पिण्डों से निकलते या परावर्तित होते प्रकाश को ध्वनि के माध्यम से समझने की प्रक्रिया है। इसमें घटते-बढ़ते प्रकाश अनुसार ध्वनि में उतार-चढ़ाव दिखाया जाता है। यह डाटा को साउंड में बदलने की प्रक्रिया है।
Like
Comment
Share