#climatechange #globalwarming
पर्यावरण में तेजी से हो रहे बदलावों का असर ग्लेशियर्स पर पड़ रहा है और वो तेजी से पिघल रहे हैं। अब नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंटार्कटिका में ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं और यदि यही दर जारी रही तो चंद वर्षों में समुद्र का जल स्तर काफी बढ़ जाएगा। ऐसे में अमेरिका के दक्षिणी लुइसियाना और मिसिसिपी जैसे राज्यों पर इसका भारी असर दिख सकता है और वहां पर तबाही भी मच सकती है।
https://navbharattimes.indiati....mes.com/world/scienc