#astronomy
सूर्य से निकटता और अपनी दीर्घाकार कक्षा (Oblong Orbit) के कारण अध्ययन की दृष्टि से खगोलशास्त्रियों के लिए बुध ग्रह का महत्व बहुत अधिक है। सूर्य से निकटता और कक्षीय बदलावों के चलते सूर्य और बुध के मध्य निरंतर घटित होते और बदलते अंतर्संवाद के अध्ययन खगोल जानकारों को सूर्य के अन्य ग्रहों से होने वाले अंतर्संवादों को भी समझने में सहयोगी सिद्ध हो सकते हैं।
Like
Comment
Share