#astronomy
पिछले 30 वर्षों में सौरमण्डल से परे खोजे गए बहिर्ग्रहों(#exoplanets) को इस ऐनिमेशन में सोनिफिकेशन तकनीक के माध्यम से क्रमबद्ध ढंग में दिखाया गया है।

सोनिफिकेशन अंतरिक्ष में मौजूद पिण्डों से निकलते या परावर्तित होते प्रकाश को ध्वनि के माध्यम से समझने की प्रक्रिया है। इसमें घटते-बढ़ते प्रकाश अनुसार ध्वनि में उतार-चढ़ाव दिखाया जाता है। यह डाटा को साउंड में बदलने की प्रक्रिया है।