#Astronomy
नासा (NASA) और ईएसए (ESA) के सोलर ऑर्बिटर ☀️🛰 ने 150 मिलियन किलोमीटर से लेकर लगभग 75 मिलियन किलोमीटर की दूरी से सूर्य की ओर यात्रा करते हुए इन चित्रों को लिया है। इसमें दिनांक 2 मार्च 2022 को सूर्य में उठे मध्यम तीव्रता वाले सौर प्रज्वाल (M-class Solar flare) को भी देखा जा सकता है।