#astronomy
सेरो टोलोलो इंटर-अमेरिकन ऑब्जर्वेटरी (CTIO) नामक खगोलीय वेधशाला के डार्क एनर्जी कैमरे 📸 के माध्यम से स्पैनिश डांसर🕺 नाम से जानी जाने वाली आकाशगंगा 🌌 का लिया गया सूचनाप्रद चित्र। इसका अन्य नाम NGC 1566 भी है। यह पृथ्वी 🌍 से लगभग 70 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।