#astronomy
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप🔭🛰 अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया अब तक का सबसे बड़ा, सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप होगा। इसका लांच फ्रांस के गुयाना में यूरोप के स्पेसपोर्ट से एरियन 5 रॉकेट🚀के द्वारा किया जाएगा। अभी तक की योजना अनुसार इसके लांच की तिथि 18 दिसम्बर 2021 है। इसी लांच से संबंधित यह ऐनिमेशन युरोपियन स्पेस ऐजेंसी द्वारा जारी किया गया है।
Like
Comment
Share