#kalkijayanti
#nagpanchmi
प्राचीन धारणाओं अनुसार कल्कि अवतार श्री हरि विष्णु के एकमात्र ऐसे अवतार हैं जिनकी जयंती जन्म से पूर्व ही मनायी जाती है। सावन के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को कल्कि जयंती मनाई जाती है।
इस बार कल्कि जयंती का शुभ मुहूर्त शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 शाम 04 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक है।
वैसे तो प्रत्येक वह चेतना जो भीतर व बाहर फैले विकारों से युद्ध करती है धर्मदृष्टि अनुसार कल्कि ही है।
🙏
Like
Comment
Share