#astronomy
नए चांद का चित्र
पहली बार नए चांद को बनते हुए देखा गया है। वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 370 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ग्रहमण्डल में बृहस्पति जैसे एक ग्रह के छल्लों में निर्मित होते चंद्रमा जैसे उपग्रह के चित्र को खींचा है। अनुमान अनुसार इस ग्रह के पास तीन उपग्रह हैं, जिसमें से दो बन चुके हैं, एक का निर्माण हो रहा है।
Like
Comment
Share