#Astronomy
चंद्रमा🌕 पर कब्जा जमाने के मिशन को तेज़ करते हुए महत्वकांक्षी ड्रेगन🐉ने अपने 18 साल पुराने चंद्रमा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए तीन नए अभियानों को मंजूरी दे दी है। चीनी स्पेस एजेंसी सीएनएसए (CNSA) के अनुसार चांग ई-6, चांग ई -7 और चांग ई-8 नाम के ये नए अभियान अगले दशक में चंद्रमा पर चीनी अन्वेषण को आगे बढ़ाएंगे।