#astronomy
बेन्नू ऐस्टरॉइड के धरती से टकराने की संभावना को लेकर नया अनुमान यह है कि साल 2300 तक इसकी आशंका 1,750 में से एक है। वैज्ञानिकों अनुसार 24 सितंबर, 2182 का दिन विनाशकारी सिद्ध हो सकता है। हालांकि, बेन्नू से टक्कर की संभावना केवल 0.037 प्रतिशत है। इससे पूर्व सप्ताह के आरंभ में नासा ने कहा था कि बेन्नू ऐस्टरॉइड, जो न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जितना बड़ा है, पृथ्वी से टकरा सकता है।
#kalkijayanti
#nagpanchmi
प्राचीन धारणाओं अनुसार कल्कि अवतार श्री हरि विष्णु के एकमात्र ऐसे अवतार हैं जिनकी जयंती जन्म से पूर्व ही मनायी जाती है। सावन के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को कल्कि जयंती मनाई जाती है।
इस बार कल्कि जयंती का शुभ मुहूर्त शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 शाम 04 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक है।
वैसे तो प्रत्येक वह चेतना जो भीतर व बाहर फैले विकारों से युद्ध करती है धर्मदृष्टि अनुसार कल्कि ही है।
🙏
Animal Crossing: one year and three confinements later, back to our virtual island | #animal Crossing