#astronomy
मंगल को समझने और इस पर बसने के प्रयास गति पकड़ने लगे हैं। बढ़ती समझ और जानकारियों के साथ मनुष्यों और मंगल के मध्य की दूरी भी घट रही है। पर क्या मनुष्यों को वाकई मंगल पर बसने का प्रयास करना चाहिए या अपने प्रयासों को केवल खगोल संबंधी अध्ययनों तक ही सीमित रखना चाहिए? इस क्षेत्र में मनुष्य कहां तक पहुंचा है? और उसके आगे कैसी चुनौतियां हैं? ऐसे प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करती डॉक्यूमेंट्री👇
https://www.magellantv.com/video/mars-calling-4k
A alternate is coming to the Rocket League keep later this 12 months | #rocket League Item Prices