यमन के रेगिस्तान में 30 मीटर चौड़ा और 100 -250 मीटर गहरा रहस्यमई कुआं है। इस कुएं को लोग #well_of_hell कह कर बुलाते हैं। लोग मानते रहे हैं कि इसके भीतर जिन्न और भूत-प्रेत निवास करते हैं परन्तु वैज्ञानिकों को बड़ी संख्या में वहां सांप ,गुफाओं वाले मोती दिखे हैं। इस चलचित्र में लिंगाकार ऊर्ध्वमुखी शिला और जल भी देखे जा सकते हैं। सर्प, जल, मोती, लिंगाकार चट्टान मिलना कुछ आभास तो अवश्य कराते हैं।🤔