खगोलीय व्यवस्था ज्योतिष
खगोलीय व्यवस्था ज्योतिष

खगोलीय व्यवस्था ज्योतिष

@AuthorMohit

#Astronomy #Astrology #earthquake #delhincr
चीन, अफगानिस्तान समेत दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी तक की जानकारी अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। विशेष बात यह रही की 21 मार्च 2023 यानि एक बार फिर अमावस्या के दिन धरती में ऐसी हलचल हुई, इस से एक बार फिर संकेत मिला है कि चंद्र, सूर्य की विशेष स्थितियों का पृथ्वी पर गहरा प्रभाव है।
पहले पोस्ट किया गया वीडियो 👇
https://atoplay.com/videos/163....e3db253a129167587715

#Astronomy #Astronomy
स्टार V883 ओरियोनिस के अध्ययन ने यह सपष्ट कर दिया है कि पृथ्वी🌎 पर मौजूद जल💧 वास्तव में सूर्य☀️ से भी पुराना है। यह खोज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्योतिष में प्रयोग किए जाने वाले अग्नि-पृथ्वी-वायु-जल के क्रम को भी इस खोज से बल प्राप्त हुआ है। असल में महाभूतों के इस क्रम का निर्धारण ब्रह्माण्ड की इसी और इस जैसी अन्य व्यवस्थाओं के अनुरूप ही किया गया है।
Read more👇
https://webscinatastro.wixsite.....com/cosmicinteracti

#Astrology #Astronomy
पिछले वर्ष नवम्बर 2022 में लगे चंद्र-ग्रहण🌘 के पश्चात आए भूकंपों और सक्रिय हुए ज्वालामुखियों🌋 ने ज्योतिषियों की भविष्यवाणियों को काफी हद तक सही सिद्ध कर दिया था और साथ ही ज्योतिषीय धारणाओं को बल भी प्रदान कर दिया था। अब एक बार फिर पूर्णिमा🌕 के ठीक अगले दिन 06 फरवरी 2023 सोमवार(चंद्रमा संबंधित वार) को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों ने ज्योतिष विद्या की उसी धारणा को केन्द्र में लाकर खड़ा कर दिया है जो मानती है की ग्रहों के पृथ्वी पर प्रभाव पड़ते हैं।
Video👇
https://atoplay.com/videos/163....e3db253a129167587715

#bhishmaashtami
पितामह भीष्म ने अपनी देह को त्यागने के लिए माघ माह में शुक्ल पक्ष अष्टमी का चयन किया, जब सूर्यदेव उत्तरायण में वापस आ रहे थे। माघ शुक्ल अष्टमी को उनका निर्वाण दिवस माना जाता है।
भीष्म अष्टमी पर पितामह भीष्म को कोटि-कोटि नमन्🙏

#Astronomy #Astrology
चंद्र ग्रहण 🌑 के पश्चात आए भूकंपों के बाद अब हवाई के मौना लोआ और इंडोनेशिया के सेमेरु में हुए ज्वालामुखी🌋 विस्फोटों नें एक बार फिर से ज्योतिषीय धारणाओं और भविष्यवाणियों को बल प्रदान कर दिया है। पृथ्वी के आंतरिक ढांचे में होने वाली हलचलों के कारण आकार लेने वाली इन घटनाओं का क्या वास्तव में सूर्य-चंद्र ग्रहणों के साथ संबंध है या फिर यह भी केवल मात्र एक संयोग ही है?
वीडियो👇
https://atoplay.com/videos/163....8ca05100a39167016046